ध्येय एवं भावी लक्ष्य
ध्येय
भारत विश्वास्तर पर अग्रणी रेशम के देश के रूप में उभरे |

भावी लक्ष्य
गुणवत्ता तसर रेशम के उत्पादन में वृद्धि के लिए 2998 मी.ट. के वर्तमान स्तर (2017-18) से वर्ष 2020 तक 4000 मी.ट. के स्तुर तक ले जाने के लिए संस्थासन के अनुसंधान एवं विकास प्रयासों को रूपांतरित करना जिससे ग्रामीण गरीबों, विशेषकर तसर उद्योग से जुड़ी आदिवासी आबादी की आय में वृद्धि हो ।
